Dhanbad : धनबाद की साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब एप के सहारे एक और साइबर अपराधी को दबोचा है. आरोपी कैलाश दास की गिरफ्तारी बुधवार को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ से हुई. वह देवघर का रहने वाला है. यह जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब एप पर मिले नंबर 9905665295 की जांच-पड़ताल की गई. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर तेतुलमारी के तीलाटांड़ स्थित शिवन दास के घर पर छापेमारी की गई. वहां साइबर ठग कैलाश दास को दबोच लिया गया. उसके बास उक्त नंबर का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. कैलाश दास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह गूगल-पे, फोन-पे व अन्य कंपनियों का अधिकारी बताकर लोगों को वाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगी करता था. जांच में पता चला कि उसने असम के एक व्यक्ति से 1999 रुपए की ठगी की है. यह भी पढ़ें : जीवन">https://lagatar.in/you-must-set-a-goal-in-life-there-is-no-alternative-to-hard-work-babulal-marandi/">जीवन
का लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं: बाबूलाल मरांडी
धनबाद : गूगल-पे, फोन-पे का अधिकारी बन लोगों को ठगने वाला साइबर आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment