बैंक क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर करता था ठगी Dhanbad : धनबाद जिले की साइबर पुलिस ने टुंडी थाना क्षेत्र के मधुरसा नीमटांड जंगल से एक साइबर अपराधी को ठगी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 7 मोबाइल फोन व 13 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. यह जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी की सूचना पर पुलिस की टीम गठित कर जंगल में छापामारी की गई. पुलिस को देख एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरा सतीश कुमार को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार युवक टुंडी थाना क्षेत्र के मधुरसा का ही रहने वाला है. डीएसपी ने बताया कि युवक RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर लोगों को वाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगी करता था. डीसीएसपी ने बताया कि फरार युवक का नाम रवि मंडल है. पकड़े गए युवक ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है. छापेमारी में धनाबाद साइबर थाना के पुलिस निरीक्षण असीम कमल टोपनो, टुंडी थाना के एसआई अंजन मंडल, प्रभुनाथ प्रसाद, एएसआई सीताराम प्रसाद सहित अन्य जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-building-is-the-biggest-temple-of-democracy-there-is-no-discrimination-against-any-religion-caste-or-person-here-cm/">विधानसभा
भवन लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर,यहां किसी धर्म, जाति या व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होताः सीएम
धनबाद : टुंडी के जंगल से साइबर अपराधी गिरफ्तार

Leave a Comment