वाशिंग मशीन बुक कराई तो निकाल लिये पैसे
[caption id="attachment_382349" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> आकाश कुमार कश्यप[/caption] पहला मामला : तेतुलमारी के ईस्ट बसुरिया कोल डंप निवासी छात्र अकाश कुमार कश्यप ने साइबर थाना में लिखित शिकायत देकर खाते से 42,000 की ठगी का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि विगत 2 अगस्त को यूपीआई के माध्यम से वाशिंग मशीन बुक कराई. साइबर अपराधी ने अकाउंट डिटेल ले लिया और 4 किस्तों में 10 - 10 हजार और एक बार 2000 रुपये निकाल लिये. अब उससे कोई संपर्क नहीं हो रहा है.
अश्लील फोटो डाल कर कर रहा ब्लैकमेल
[caption id="attachment_382352" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="287" /> सौरभ कुमार वर्मा[/caption] दूसरा केस : पुराना बाजार निवासी सौरभ कुमार वर्मा ने साइबर थाना में शिकायत की है कि साइबर अपराधी उनकी पत्नी के नाम से कोंटेंक्ट नंबर पर अश्लील फोटो डाल कर ब्लैकमेल कर रहा है. उन्होंने बताया कि शेल कंपनी से 60 हजार रुपया लोन के लिए अप्लाई किया था. पहले तो रिजेक्ट कर दिया, फिर 2 दिन के बाद अप्रूव हो गया. मात्र 25 सौ रुपये लोन के रूप में दिया. उसमें भी 1 हजार रुपया काट कर मात्र 15 सौ ही दिया. बाद में 25 सौ रुपये वापस मांगने लगा. जब 15 सौ ही देने की बात कही तो उसने कहा कि पूरे पैसे नहीं दोगे तो तुम्हें बदनाम कर देंगे. फिर मेरे मोबाइल पर जितने भी कांटेक्ट नंबर थे, सभी नंबरों पर पत्नी के नाम पर अश्लील फोटो और अश्लील शब्द लिखकर भेज रहा है. वह परेशान और तनाव में है. थाने में शिकायत की है.
बिजली बिल के नाम पर ठग लिये 62 हजार
तीसरा केस: धनबाद के जितेंद्र कुमार सिंह ने साइबर थाना में बिजली बिल जमा करने के नाम पर 62 हजार ठगी का आरोप साइबर ठग पर लगाया है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी विभाग के नाम पर फोन आया, जिसमें कहा गया कि बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली काट दी जाएगी. इसके बाद बिल ऑनलाइन जमा करने लगा. इसी बीच उसने UPI डिटेल ले लिया और अकाउंट से 62 हजार रुपये निकाल लिये.कुरियर कंपनी ने शॉपिंग के नाम पर 53 हजार ठगे
चौथा केस : धनसार निवासी मौसमी सिंह ने शॉपिंग के नाम पर कुरियर कंपनी द्वारा 53 हजार रुपये ठगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कुरियर कंपनी का एप डाउनलोड करने का मैसेज आया. एप डाउनलोड करने के बाद अकाउंट से 53 हजार निकल गए. कुरियर कंपनी अमृतसर की बता रहा था. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-mahila-morcha-took-out-tricolor-yatra/">धनबाद: भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा [wpse_comments_template]

Leave a Comment