Nirsa : साइबर अपराधियों ने निरसा के बेनागड़िया निवासी रिटायर्ड शिक्षक बुधन रोहिदास के बैंक खाते से 70 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली. घटना शनिवार, 16 अप्रैल की है. रोहिदास ने इसकी सूचना निरसा पुलिस और धनबाद साइबर थाने को दे दी है. रोहिदास ने बताया कि वह शनिवार की सुबह करब 7 बजे निरसा स्थित ICICI बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए थे. उन्होंने रुपए निकालने के लिए एटीएम में कार्ड डाला. लेकिन कार्ड मशीन में ही फंस गया और रुपए नहीं निकले. वह अपने घर चले गए. करीब दो घंटे बाद उनके मोबाइल पर रुपए की निकासी का मैसेज आया. मैसेज देखते ही वे घबरा गए और दौड़े-दौड़े अपने बैंक एसबीआई की देवली शाखा पहुंचे. वहां बताया गया कि उनके खाते से 70 हजार रुपए की निकासी हुई है.
बंगाल के डिसरगढ़ के एटीएम से निकले रुपए
बुधन रोहिदास ने बताया कि एसबीआई की देवली शाखा के प्रबंधक ने जानकारी दी कि उनके खाते से डिसरगढ़ ( पश्चिम बंगाल) के एक एटीएम से 70 हजार रुपए की निकासी हुई है. इसके बाद उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा दिया और घटना की शिकायत करने निरसा थाना पहुंचे. वहां साइबर थाना, धनबाद में शिकायत करने की सलाह दी गई. सेवानिवृत्त शिक्षक ने साइबर थाना, धनबाद को घटना की सूचना दे दी है.
यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291598&action=edit">यह भी पढ़ें : धनबाद : तीन माह में 163 बाइक की हुई चोरी, बरामदगी मात्र नौ [wpse_comments_template]
Leave a Comment