Chirkunda : आसनसोल साइबर सेल की पुलिस टीम ने बुधवार की रात चिरकुंडा से एक युवक को दबोचा. टीम ने चिरकुंडा थाना पुलिस के सहयोग साइबर क्राइम के मामले में कापासारा हाड़ीकुल्ही निवासी युवक रमेश रविदास को पकड़कर ले गई. चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आसनसोल पुलिस युवक रमेश रविदास को साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए ले गई है. उन्होंने घटना के संबंध में ज्यादा कुछ बताने से इंकार कर दिया. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-and-former-mla-started-teaching-children-on-the-middle-of-the-road-officials-lost-their-sweat/">गिरिडीह
: … और बीच सड़क पर बच्चों को पढ़ाने लगे पूर्व विधायक, अधिकारियों के छूटे पसीने [wpse_comments_template]
धनबाद : साइबर पुलिस ने चिरकुंडा से युवक को दबोचा

Leave a Comment