Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर गांधी मेला पथ (टुंडी रोड) निवासी एक महिला विभा कुमारी मंगलवार को साइबर ठगी की शिकार हो गई. विभा कुमारी के पति अनिल कुमार यादव की टुंडी रोड में बेसिक स्कूल गेट के पास खैनी की दुकान है. विभा कुमारी का बैंक अकाउंट केनरा बैंक गोविंदपुर में है. इसी अकाउंट में खैनी दुकान का पेटीएम पेमेंट जमा होता है. मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे विभा कुमारी के मोबाइल पर रवि कुमार नाम के व्यक्ति ने 6290419721 नंबर से फोन कर बताया कि कैशबैक के तहत आपको 4500 रुपए मिले हैं. विभा कुमारी के मोबाइल स्क्रीन पर यह राशि दिखाई भी पड़ रही थी. उक्त व्यक्ति ने विभा से कहा कि उस लिंक पर क्लिक करें, ताकि रुपए आपके अकाउंट में जा सकें. विभा ने जैसे उस लिंक पर क्लिक किया, उसके बैंक अकाउंट में जमा कुल 11,693 रुपए निकल गए.
महिला के पति अनिल कुमार ने बैंक मैनेजर से मिलकर तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराई. साथ ही साइबर क्राइम थाना में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई.साइबर ठग के मोबाइल नंबर पर दूसरे मोबाइल से फोन करने पर सोमाविजयलक्ष्मी जयाअम्मा नाम की महिला मोबाइल रिसीव करती है. वह दक्षिण भारत के किसी शहर का नाम भी बताती है.
यह भी पढ़ें : रांची: कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या में शामिल आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार
Leave a Reply