Dhanbad : साइबर अपराधियों ने धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=314954&action=edit">(Dhanbad)
के भुईंफोड़ स्थित को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक रामनाथ मिश्र से 2,33,725 रुपए की ठगी कर ली है. ठगों ने रामनाथ मिश्र के 3 अलग-अलग बैंकों के खातों से 20 मई को रुपयों की निकासी की है. पीड़ित ने इसकी शिकायत सरायढेला साइबर थाने में की है. ठगी के शिकार पूर्व सैनिक रामनाथ मिश्रा ने बताया कि गूगल से आईआरसीटीसी के फर्जी टोल फ्री नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया. फेन करने वाले ने उन्हें झांसे में लेकर मोबाइल पर चालाकी से एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया. इसके कुछ देर बाद उनके एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक के खाते से तीन बार में कुल 2,33,725 रुपए की निकासी कर हो गई. मोबाइल पर एसएमएस आने के बाद उन्हें ठगी होने की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत सरायढेला साइबर थाना जाकर पूरे मामले की जानकारी दी. लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के साइबर सेल को अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=314962&action=edit">धनबाद
: प्रेमिका को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक [wpse_comments_template]
धनबाद : साइबर अपराधियों ने पूर्व सैनिक के 3 खातों से उड़ाए 2.33 लाख

Leave a Comment