Search

धनबाद : हाइवा की चपेट में आयी साइकिल, मौके पर व्यक्ति की मौत

Dhanbad : धनबाद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा.  सोमवार की रात धनबाद झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको बाजार के समीप हाइवा ने साइकिल सवार खुर्सीद अंसारी नामक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटना स्थल पर ही खुर्सीद की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-kumar-girls-hostel-seal-construction-has-been-done-in-violation-of-rules/11444/">रांची

: कुमार गर्ल्स हॉस्टल सील, नियमों का उल्लंघन कर हुआ है निर्माण

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

घटना की सूचना आसपास के लोगों को मिली जिसके बाद गुस्सायें लोगों ने धनबाद सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नजदीकी थाने को दी. सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में शुरू कर दी. इसे भी पढ़ें -कोर्ट">https://lagatar.in/court-order-hemant-soren-to-carry-out-commercials-against-facebook/11440/">कोर्ट

का आदेश : फेसबुक के खिलाफ इश्तेहार निकलवाये हेमन्त सोरेन

घटना के लिए जिला प्रशासन भी जिम्मेदार- स्थानीय लोग

घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक खुर्सीद अंसारी का पाथरडीह लोको बाजार के समीप बक्सा का दुकान है. जिसे बन्द कर डिगवाडीह स्थित अपने घर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार हाइवा ने खुर्सीद अंसारी को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही खुर्सीद कि मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगो ने यह भी बताया कि आये दिन इस जगह पर ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार से हाइवा का परिचालन किया जाता है. हाइवा के ड्राइवर को मालिक द्वारा यह हिदायत दी जाती है कि हमे ज्यादा फायदा चाहिए इसके लिए तुम्हे ज्यादा ट्रिप मारनी पड़ेगी. जिसके कारण ड्राइवर तेज रफ्तार से हाइवा का परिचालन करते है. जिसकी वजह से ऐसी घटना इस क्षेत्र में घटती रहती है. इसके लिए जिला प्रशासन भी जिम्मेदार है. इसे भी पढ़ें -हाइवा">https://lagatar.in/khalasi-shafiq-died-after-falling-from-highway-dumper-case-agreed-upon-compensation/11436/">हाइवा

डंफर से गिरकर खलासी शफीक की हुई मौत, मुआवजे पर सहमति के बाद मामला शांत हुआ

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp