अगलगी की चार वारदातों से हड़कंप
Dhanbad : धनबाद जिले में गुरुवार को चार अलग-अलग स्थानों पर अगलगी की घटना हुई. इन वारदातों में लाखों रुपये का नुकसान हुआ. टुंडी के पालोबेड़ा में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. वारदात में टाटा मैजिक, बाइक समेत घर के काफी सामान जल कर राख हो गए. वहीं घर का एक सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दूसरी ओर बरवाअड्डा में एलएनटी कंपनी के गोदाम में आग लग गई. यहां भी काफी नुकसान हुआ है. आगलगी की चार वारदातों ने जिले में हड़कंप मचा दिया. पूर्वी टुंडी के पालोबेड़ा गांव में मदन भंडारी के बेटे उत्तम भंडारी के मकान में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जोरदार आवाज के साथ घर में आग लगने से अफरातफरी मच गई. अगलगी की घटना में 23 वर्षीय राजकुमार भंडारी गंभीर रूप से झुलस गया. उसे आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, सूचना देने के काफी देर बाद दमकल गाड़ी पहुंची, तब तक आग की चपेट में आने से टाटा मैजिक वाहन, एक बाइक और घर के लगभग सारे सामान जलकर राख हो गए थे.
एलएंडटी कंपनी के गोदाम में भीषण आग
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडुकी में लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में गुरुवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. घटना की जानकारी कंपनी के कर्मचारियों ने स्थानीय थाना व अग्निशमन विभाग को दी. कर्मचारी भानु प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पांडुकी स्थित गोदाम में झारखंड सरकार के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित कार्य को संचालित करने वाली सभी सामग्री स्टोर की गई थी. आग से सभी सामान जल कर खाक हो गए. अग्निशमन टीम ने तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलने का अनुमान है.
डीआरएम बंगला के पास झाड़ियों में आग
धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक के बंगला के पास झाड़ियों में आग लग गई. आरपीएफ, रेलवे कर्मचारी व अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया गया कि डीआरएम बंगला के प्रवेश द्वार के बगल में झाड़ी में किसी तरह आग लग गई और देखते-देखते तेजी से फैल गई.
पुराना बाजार के ट्रांसफार्मर में लगी आग
पुराना बाजार में गुरुवार की दोपहर ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग आग आग बुझाने में जुट गए. करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.
यह भी पढ़ें : धनबाद : धनसार में दो पक्ष भिड़े, आधा दर्जन लोग जख्मी
[wpse_comments_template]