C Ravi
Dhanbad : शहर में रसोई गैस सिलेंडर का दाम एक हजार रुपए से अधिक हो गया है. यह अब 1030 रुपए में मिल रहा है. कुछ दिन पहले यह सिलेंडर 966 रुपए में मिल रहा था.
गृहिणियां नाराज : बढ़ते दाम से गृहिणियां नाराज हैं. सुषमा सिंह ने लगातार कहा कि दिन ब दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. इससे लोग परेशान हैं. आभा सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने महंगाई पर जल्द रोक नहीं लगाई, तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. बढ़ते दाम से जीना मुश्किल हो गया है.
14 माह में आठवीं बार बढ़े दाम : रानी देवी का कहना है कि कोरोना की मार से उबरे लोगों को महंगाई की मार से जूझना पड़ रहा है. 14 महीनों में घरेलू गैस का दाम आठवीं बार बढ़ा है. आठ बार में 256 रुपए की बढ़ोतरी हो गई . जनवरी 2021 में घरेलू गैस सिलेंडर 712 रुपए का मिल रहा था, वह अब एक हजार से ज्यादा का हो गया है.
सब कुछ महंगा : रेखा देवी का कहना है कि रसोई गैस की कीमत में 46 रुपए की बढ़ोतरी का सीधा असर किचन पर पड़ा है. खाद्य पदार्थों के दाम पहले ही बढ़े हुए हैं. दाल, तेल, चीनी, आटा सब कुछ महंगा है.
कोयला भी महंगा : कोयला नगरी में कोयला भी महंगा है. पहले जो कोयला हजार से बारह सौ में मिल जाया करता था,अब उसका तीन हजार से पैंतीस सौ रुपया देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]