Search

धनबाद: सविमं सिनीडीह में हुआ दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान समारोह

बुजुर्गों का सम्मान ही हमारी संस्कृति : विशु रवानी

Katras/Baghmara : सरस्वती विद्या मंदिर, सिनीडीह में 8 जुलाई शनिवार को दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर धनबाद जिला संघ चालक विशु रवानी, विद्यालय प्रबंध कारिणी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्य उत्तम गयाली, विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह एवं उप प्राचार्य दुर्गेश नंदन सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की. अध्यक्षता पशुपति नाथ पांडे व श्रीमती रेखा पांडे ने की. अतिथि परिचय विद्यालय के उप प्राचार्य दुर्गेश नंदन सिन्हा ने कराया. धनबाद जिला संघचालक विशु रवानी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों का सम्मान ही हमारी संस्कृति है. बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में संयुक्त परिवार तथा बुजुर्गों के सम्मान की परंपरा रही है. परंतु पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव ने धीरे-धीरे इस परंपरा को धूमिल कर दिया है. विद्या भारती ने अपनी योजना में पुनः इस कार्यक्रम को शामिल किया है और संपूर्ण भारतवर्ष के विद्या भारती के विद्यालयों में यह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है. प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान नहीं करेंगे, तो न आगे बढ़ेंगे न ही हमारा देश आगे बढ़ेगा. भारत की सभ्यता एवं संस्कृति में बुजुर्ग देव तुल्य होते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी प्राचीन संस्कृति से परिचित हों. उन्होंने कहा कि. जब तक हमारा नैतिक एवं आध्यात्मिक पक्ष मजबूत नहीं होगा, प्राचीन परंपरा को कायम नहीं रख पाएंगे. अत: छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह बुजुर्गों का सम्मान करे. समारोह में प्रत्येक दादा-दादी एवं नाना- नानी को सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा भेंट किया गया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अंत में सभी दादा-दादी, नाना- नानी एवं भारत माता की आरती की गई. समारोह का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती निशा तिवारी ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp