Maithon : धनबाद जिले के एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की ओर से जागरूकता कार्यक्रम (शिविर) आयोजित किया गया. धनबाद की सिविल जज सत्यभामा कुमारी ने ग्रामीणों को डालसा से मिलने वाले सरकारी लाभ व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. बीडीओ मधु कुमारी ने कार्यक्रम में मुखिया व लाभुकों की कम उपस्थिति पर प्रखंड की सभी पंचायतों के मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि आज के दिन प्रखंड के सभी मुखिया को अपनी-अपनी पंचायत से लाभुकों को लाना चाहिए था. डालसा के कार्यक्रम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सूचना जानी चाहिए थी. जज सत्यभामा कुमारी ने 10 लाभुकों को वृद्धा पेंशन, 4 को अबुआ आवास, 2 को बागवानी, 10 को जॉब कार्ड व 2 ट्राई साइकिल का वितरण किया. मौके पर सीओ कृष्ण कुमार मारांडी, अधिवक्ता नीरज गोयल, केके सिंह, मुखिया काकुली मुखर्जी, पंसस मधु कुमारी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बदली सी दिखेगी सदन की तस्वीर, विपक्ष में बैठे नजर आयेंगे चंपाई, मनोनीत सदस्य की परंपरा खत्म
[wpse_comments_template]