Dhanbad : कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में 10वीं की छात्राओं के पेन डे मनाने पर उनकी शर्ट उतरवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डालसा व जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को मामले की जांच शुरू की. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित 8 सदस्यीय टीम ने जांच की. डालसा के सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि टीम ने स्कूल की 10वीं व 11वीं कक्षा की छात्राओं, उनके अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन का बयान लिया है. जांच प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. सीसीटीवी फुटेज को टेक्नीशियन की मदद से देखा गया और उसकी बारीकी से जांच की गई. टीम जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट झालसा को भेज देगी.
उन्होंने कहा कि आगे झालसा का जैसा निर्देश होगा वैसी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. डालसा सचिव ने टीम की जांच में क्या मिला, इस बाबत कुछ भी बताने से इनकार किया. टीम में डालसा सचिव राकेश रोशन, एसडीएम धनबाद राजेश कुमार, डीएसडब्ल्यू अनीता कुजूर, डीईओ निशु कुमारी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डीसीपीओ साधना कुमारी, सीडीपीओ सिंदरी, जोड़ापोखर थाना प्रभारी, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट सहित अन्य लोग शामिल थे.
अभाविप ने स्कूल गेट पर किया प्रदर्शन
इसी बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविन) के सदस्यों ने सोमवार को स्कूल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. मामले में दोषी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर गेट जाम कर दिया.एबीवीपी के छात्र स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सभी योग्य महिलाओं को मिलेगा मंईयां योजना का लाभ- जमुआ बीडीओ
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3