Search

धनबाद: नमामि गंगे योजना के तहत दामोदर नदी का होगा संरक्षण, किया जाएगा प्रदूषणमुक्त

Dhanbad: राज्य की प्रमुख नदी दामोदर को लेकर सरकार सजग है. अब निर्मल गंगा की तर्ज पर जिले की दामोदर नदी का भी संरक्षण होगा. नमामी गंगे योजनान्तर्गत इसका संरक्षण किया जाएगा और उसे प्रदूषण मुक्त किया जाएगा. सोमवार को धनबाद के उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला गंगा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि दामोदर नदी के संरक्षण और उसे प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जनभागीदारी एवं लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है. यह नदी हजारों लोगों की लाइफ लाइन है. इसके आसपास बसने वाले लोगों के लिए यह नदी पूजनीय है. इसलिए दामोदर नदी के किनारे बसे क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. नदी के 500 मीटर के दायरे में गंदगी फैलाने से रोकने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hooliganism-of-supporters-of-mp-assaulted-public-for-hearing-complaint/16707/">धनबाद

: सांसद के समर्थकों की गुंडागर्दी, फरियाद सुनाने पहुंची जनता के साथ किया मारपीट इसे भी देखें-

नदी को साफ रखें

उपायुक्त ने कहा कि दामोदर के संरक्षण एवं उसे प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रदूषण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने प्रदूषण विभाग को हर महीने नदी के मार्ग के 18 पैच से पानी का सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता की नियमित जांच करने का निर्देश दिया. नदी तट के 500 मीटर के क्षेत्र में पड़ने वाले औद्योगिक कारखाने और कोलवाशरी को गंदा पानी नदी में नहीं डालने का भी निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह और उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-धनबादः">https://lagatar.in/dhanbad-para-teachers-remind-government-to-promise/16616/">धनबादः

पारा शिक्षकों ने सरकार को याद दिलाया वादा…
Follow us on WhatsApp