Dhanbad : बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे, यह गाना 1 फरवरी मंगलवार को धनबाद के महिला थाना में उस समय चरितार्थ हुआ, जब एक माता-पिता अपनी संतान से गुहार लगाते रहे, गुहार अपने मन मुताबिक जीवन साथी न चुनने की. माता-पिता गुहार लगाते रहे और बेटी उन्हें अनसुनी करती हुई प्रेमी के साथ शादी रचाने पर अड़ी रही. धनबाद महिला थाना में माता पिता अपनी ही बेटी के सामने हाथ जोड़ते नज़र आए. मीडिया को जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह निवासी प्रेमी आदित्य कुमार और गोधर की श्वेता कुमारी ( काल्पनिक नाम ) पिछले कई साल से प्रेम बंधन में थे, जिसकी जानकारी कुछ दिनों पहले ही दोनों परिवारों को हुई. प्रेमी के घरवाले तो शादी के लिए राजी हो गए, लेकिन प्रेमिका के माता पिता राजी नही थे. युवती के माता पिता ने महिला थाना में आवेदन दे कर अपनी बेटी तथा वर पक्ष को मनाने के लिए कहा था. लेकिन पुलिस के लाख समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी. इधर माता पिता बेटी के सामने हाथ जोड़े, मिन्नतें करते रहे. वह प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही. अंततः महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-9-people-killed-many-injured-due-to-deceleration-at-three-different-places/">निरसा
: तीन अलग- अलग जगहों पर चाल धंसने से 9 लोगों की मौत, कई लोग घायल [wpse_comments_template]
धनबाद : माता पिता के अनुनय-विनय पर भी नहीं मानी बेटी, प्रेमी संग रचाई शादी

Leave a Comment