मैन आफ द मैच भागवत भारद्वाज
श्रेयांश ने 75 गेंदों पर 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भागवत भारद्वाज ने 37 रन बनाए. बड्स गार्डन के सुशांत कुमार ने 32 पर तीन, शिवम मिश्रा ने 45 पर दो और अमन शर्मा ने 61 पर दो विकेट चटकाए. बाद में बड्स गार्डन की टीम 13.5 ओवर में 44 रनों पर ही आउट हो गई. सुधांशु पांडेय ने 27 रन बनाए. भागवत ने 23 रन देकर चार, श्रेयांश ने 19 पर दो और आदित्य प्रताप सिंह ने एक पर दो विकेट चटकाए. मैन आफ द मैच भागवत भारद्वाज को चुना गया.कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी विजेता टीम को ट्राफी
पुरस्कार वितरण समारोह में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की. उन्होंने कहा कि धनबाद क्रिकेट संघ बच्चों को प्रोत्साहित कर अच्छा काम कर रही है. यह जानकर अच्छा लगा कि राजगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्र की टीम बड्स गार्डन यहां फाइनल खेल रही है. वह भले ही हार गई हो, मगर यहां तक पहुंचना ही बहुत सम्मान की बात है. इस अवसर पर जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, दिवेन तिवारी, मनीष कुमार, महेश गोराई आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-daughters-including-father-died-in-road-accident/">धनबाद: सड़क हादसे में पिता सहित दो पुत्रियों की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment