Search

धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर ने मनाया 23 वां स्थापना दिवस

Dhanbad :  डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर धनबाद का 23 वां स्थापना दिवस 12 अप्रैल मंगलवार को मनाया गया. आज ही के दिन सन् 2000 में डीएवी पब्लिक स्कूल की स्थापना कोयला नगर में हुई थी. उसी समय से शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल पूरे जिले में अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है. इस अवसर पर हवन भी हुआ. 12वीं के छात्रों को विदाई देने के लिए कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया. यज्ञशाला में हवन एवं प्रार्थना सभा में बीसीसीएल के सीएमडी समीरान दत्ता, डीपी मलिकार्जुन राव, जीएम वेलफेयर आहुति स्वाइन एवं डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ केसी श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मेहमानों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य  एन एन श्रीवास्तव ने किया.

   प्राचार्य ने  स्कूल की उपलब्धियां गिनाई

प्राचार्य ने मेहमानों के प्रति अपने उद्गार प्रकट करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई तथा आशा व्यक्त की कि उन्हें बीसीसीएल से सहयोग मिलता रहेगा. झारखंड जॉन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर केसी श्रीवास्तव ने मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए बहुत ही मुश्किल हालात में वर्ष 2000 में केंद्रीय विद्यालय के स्थान पर बीसीसीएल के सहयोग से डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर की स्थापना की गई.

  बीसीसीएल का सहयोग मिलता रहेगा : सीएमडी

सीएमडी समीरन दत्ता ने विद्यालय प्रबंधन को विश्वास दिलाया कि बीसीसीएल का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस विद्यालय के छात्र जिस तरह सफलता के नए आयाम गढ़ते आए हैं, उसी तरह आने वाले दिनों में सफलता के झंडे गाड़ेंगे. कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने कक्षा बारहवीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी. इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों से समां बांध दिया. सभी छात्र एवं शिक्षक मंत्रमुग्ध हो गए. इस कार्यक्रम में भी कोरोना के नियम का पालन करते हुए छात्रों ने उत्साहित होकर प्रोग्राम का आयोजन किया. इस अवसर पर विद्यालय के सारे शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-policies-will-not-work-in-one-country-snp-srivastava/">धनबाद

: एक देश में दो नीति नहीं चलेगी : एस एन पी श्रीवास्तव [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp