Search

धनबाद: झारखंड मैदान में दिवा रात्रि नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 13 से

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में 13 से 14 अगस्त तक दिवा रात्रि विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल का आयोजन  झारखंड मैदान हीरापुर में  आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव विकास साव ने बुधवार 10 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 32 क्लबों ने इन्ट्री कराई है. विजेता टीम को 15,000 नगद राशि के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जाएगा. उपविजेता को 10,000 नगद के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 5.000 नगद और चौथे स्थान को 3,000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है. उद्घाटन समारोह 13 अगस्त शाम को 8:00 बजे होगा. मुख्य अतिथि एसएसपी संजीव कुमार होंगे. उनके साथ लोजपा के राष्ट्रीय नेता विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह, रूपा सिंह एवं अमितेश सहाय होंगे. 14 को फाइनल मुकाबला होगा. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल, डीएवी के प्राचार्य, एन एन सिन्हा, रूपा सिंह, कुमार अंकेश राज, प्रमोद यादव, उर्मिला यादव रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में तारक नाथ दास, बबलू ठाकुर, बबलू मिश्रा, अजीत सिन्हा, विकास साव, अनिल लाल, सतीश प्रसाद, राजेश केशरी, चन्दन बास्की,परेशनाथ बनर्जी, विश्वनाथ, संतोष यादव, अजय बास्की,छोटू, मोटू, रोशन, विमलेश, नितिश, राकेश ठाकुर, मोदु ठाकुर, संजय साव, मिथुन साव,मुकेश, राजू, अक्षय, डिलडिल, पप्पू यादव, मनीष, सन्‍नी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp