Search

धनबाद : डीसी व एसएसपी ने बाघमारा के संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

Barora (Dhanbad) : धनबाद डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में  बुधवार को बाघमारा प्रखंड के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने  बरोरा थाना क्षेत्र के बेहराकुदर व चिटाही के संवेदनशील बूथों का निरक्षण किया. डीसी ने मतदान केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य जरूरी सुविधाएं दुरुस्त करने के बारे में दिशा निर्देश दिया. लोगों से बातचीत में डीसी व एसएसपी ने वोटिंग के दिन घरों से निकलकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही. लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस आपके साथ है. इसलिए बिना किसी के डर, दबाव, प्रलोभन के मतदान करें. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा डीएसपी ज्योति मिंज, बीडीओ सुषमा आनंद, बरोरा थाना प्रभारी विकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp