Dhanbad : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बदले राजनीतिक हलात को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन हाई एलर्ट पर है. डीसी वरुण रंजन व एसएसपी एचपी जनार्दन विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. दोनों पदाधिकारियों ने बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह जिले के विभिन्न स्थानों व चौक-चौराहों का जायजा लिया. डीसी ने बताया कि गुरुवार को मटकुरिया, श्रमिक चौक, बैंक मोड़, सिटी सेंटर, गोधर, केंदुआडीह, करकेंद, लोयाबाद, सिजुआ, कतरास, अंगारपथरा, पंचगढ़ी, भटमुरना, बाघमारा, गोमो, तोपचांची, कल्याणपुर, गोल बिल्डिंग समेत अन्य इलाकों का जायजा लिया गया. सभी जगह स्थिति सामान्य है, हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी दंडाधिकारी, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : ढोरी जीएम ने दिव्यांग को सौंपी बैट्री चालित ट्राइसाइकिल समेत 3 खबरें