Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों से पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझा का प्रयोग न करने का आग्रह किया है. कहा कि चाइनीज मांझा न केवल बेजुबान पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है. इसकी अत्यधिक तेज धार के कारण हर वर्ष कई दर्दनाक हादसे सामने आते हैं, जिनमें लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.
उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को सावधान करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा गले में फंसने की स्थिति में जानलेवा साबित हो सकता है .देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की कई घटनाएं पहले ही सामने आ चुकी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि पतंग उड़ाने के लिए केवल पारंपरिक व सुरक्षित सूती मांझे का ही उपयोग करें. ताकि पर्व की खुशियों के बीच किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो और मकर संक्रांति सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment