Search

धनबादः प्रताड़ना मामले में डीसी ने गोविंदपुर बीडीओ को किया शोकॉज

Dhanbad : धनबाद डीसी माधवी मिश्रा ने महिला पंचायत सचिव को प्रताड़ित करने के मामले में गोविंदपुर के बीडीओ जाहीर आलम को शोकॉज किया है. उन्हें सात दिनों में जवाब देने को कहा गया है. पथुरिया की पंचायत सचिव अनीता तिवारी ने बीडीओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते शिकायत की थी. इसके साथ ही झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग ने भी इस मामले में जानकारी मांगी है. पंचायत सचिव अनीता तीवारी ने डीसी को लिखे पत्र में बीडीओ जहीर आलम पर यह आरोप लगाया है कि दो मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे करने के दौरान पतिरंग गांव के जाकिर अंसारी व 10 अन्य ग्रामीणों ने अयोग्य लाभुकों को योग्य बनाने का उनपर दबाव बनाया था. यह भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/mla-shweta-singh-had-given-wrong-information-to-the-election-commission-in-the-nomination-affidavit/">विधायक

श्वेता सिंह ने नामांकन के शपथ में चुनाव आयोग को गलत सूचना दी थी
 
Follow us on WhatsApp