Search

धनबादः डीसी ने माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी गठन को लेकर स्टेकहोल्डर्स से की चर्चा

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले की कोयला कोयला खदानों में खनन पूरा होने के बाद उनके क्लोजर के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. डीसी ने माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी के गठन को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श किया. स्टेकहोल्डर्स में बीसीसीएल, ईसीएल, टाटा स्टील झरिया कोलियरी डिवीजन, सेल के चासनाला कोलियरी डिवीजन व अन्य कंपनियों के अधिकारी शामिल थे. 


बैठक में खनन पूर्ण होने के बाद कोलियरियों की चरणबद्ध बंदी प्रक्रिया, सामुदायिक विकास, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, रोजगार सृजन व सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. स्टेकहोल्डर्स के साथ इस बात पर सहमति बनी कि स्थायी समाधान के लिए संयुक्त योजना तैयार कर उसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. इसके लिए समय-समय पर बैठकें एवं ओपन फोरम आयोजित करने, स्थानीय संसाधनों और कौशल को सशक्त करने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने तथा वैकल्पिक आजीविका परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया.


डीसी ने बताया कि माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी का गठन संबंधित जिले के डीसी के नेतृत्व में किया जाएगा. समिति में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच या सचिव, एनजीओ के प्रतिनिधि, सहायक कंपनी के नोडल अधिकारी, खदान के प्रोजेक्ट अधिकारी, सब-एरिया मैनेजर व सेवानिवृत्त वन अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा. बैठक में डीडीसी सन्नी राज, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला योजना पदाधिकारी सहित बीसीसीएल कुसुंडा, गोविंदपुर व पूर्वी झरिया क्षेत्र के जीएम, सेल की चासनाला कोलियरी डिवीजन के सीजीएम, ईसीएल मुगमा व टाटा स्टील झरिया डिविजन के जीएम मौजूद रहे.

 



Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp