Search

धनबाद DC ने हरी झंडी दिखाकर संजीवनी वाहन को किया रवाना

मरीजों को मिलेगा ऑक्सीजन

Dhanbad: धनबाद DC उमा शंकर सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल में हरी झंडी दिखाकर तीन संजीवनी वाहन को रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 4 अप्रैल को रांची से इसकी शुरुआत की है. जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में जरूरत पड़ने पर चंद मिनटों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए संजीवनी वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा.

कहा कि संजीवनी वाहन चौबीसो घंटे ऑपरेशन मोड में रहेगा. कंट्रोल रूम से ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी के लिए इसे ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस किया गया है. जिला प्रशासन ने मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है.

सदर अस्पताल में 100 सिलेंडर रिजर्व

उन्होंने कहा कि संजीवनी वाहन के शुरू होने से अब धनबाद जिले के मरीजों को ऑक्सीजन के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें इसकी आपूर्ति कराई जाएगी. इसके लिए सदर अस्पताल में 100 सिलेंडर रिजर्व रखे गए है. कहा कि बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के बीच शीघ्र कोविड सर्किट शुरू किया जाएगा. यह किसी भी मरीज को ऑक्सीजनयुक्त आईसीयू बेड उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp