Search

धनबाद DC ने ग्रामीण क्षेत्रों में हॉटस्पॉट की पहचान करने के दिये निर्देश

सील होंगे संक्रमित क्षेत्र

Dhanbad: धनबाद DC उमा शंकर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से IDSP सेल को प्रखंड और पंचायत वार अध्ययन कर पिछले 10 दिनों के संक्रमण और मृत्यु दर का अध्ययन करने के साथ ही हॉटस्पॉट की पहचान करने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने कहा कि प्रवासी मजदूरों और धनबाद के अन्य निवासियों के अपने गांव आने से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण में वृद्धि हो सकती है. इसलिए समय पर उचित स्वास्थ्य प्रबंधन करना आवश्यक है. सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीण क्षेत्रों में हॉटस्पॉट, कोरोना क्षमता वाले संभावित क्षेत्र और कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल को लेकर एसओपी जारी की गई है. कहा कि हॉटस्पॉट चिन्हित करने के बाद एपी सेंटर चिन्हित कर 50 से 100 मीटर के रेडियस को संबंधित बीडीओ और सीओ 12 घंटे के अंदर पूरी तरह से सील और उसकी बैरिकेडिंग करेंगे. वहां सभी प्रकार का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण वाले संभावित क्षेत्र में प्रखंड की सेविका, सहायिका, सहिया और पोषण सखी का एक संयुक्त जांच दल सिवियर एक्युट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का सर्वे करेगा. जांच दल के पास पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल गन और अन्य सुरक्षा उपकरण रहेंगे. जांच के क्रम में कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जायेगी. कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना चेन को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.

Follow us on WhatsApp