Search

धनबाद : डीसी ने जिले के सभी पैक्स को झारसेवा आईडी देने का दिया निर्देश

Dhanbad : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी 46 पैक्स को झारसेवा आईडी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिससे आम लोगों को स्थानीय स्तर पर सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके.

 

साथ ही जिले के 1723 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को झारसेवा आईडी देने से पूर्व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से जांच कराने के बाद ही अनुमोदन देने का निर्देश दिया गया.

 

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि झारसेवा आईडी मिलने के बाद पैक्स केंद्रों पर जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व विवाह प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की सुविधा लोगों को उनके गांव में ही मिल सकेगी. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवा की पहुंच को मजबूत करेगी.

 

बैठक में उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी के खातों का ऑडिट कराने और सभी सरकारी कर्मियों को सरकार के विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया. वहीं बैठक में आईआईटी-आईएसएम धनबाद के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रमोद पाठक ने सरकारी कर्मियों को तकनीक की ओर प्रोत्साहित करने के लिए मानव संसाधन और व्यवहारिक कौशल पर प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा.

 

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, सीएससी मैनेजर अंजार हुसैन, सुमित कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp