Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन मंगलवार को हाथ में चोट लगने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने अपना इलाज कराया. इससे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में जनता का विश्वास बढ़ाने का स्पष्ट संदेश गया. डीसी के अस्पताल पहुंचते ही प्रशासन और मेडिकल स्टाफ फौरन सतर्क हो गए. अस्पताल परिसर में हलचल तेज हो गई. डीसी ने बिना किसी विशेष प्रोटोकॉल के सामान्य रूप से इलाज करवाया.
इलाज के बाद मीडिया से बात करते हुए डीसी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की अच्छी व्यवस्था है. जब तक हम स्वयं इन सुविधाओं का उपयोग नहीं करेंगे, तब तक आम जनता का भरोसा कैसे बनेगा. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लोग बिना झिझक सरकारी अस्पतालों की सेवाएं लें. अस्पताल प्रशासन ने भी डीसी के इस कदम को प्रेरणादायक बताया और कहा कि इससे सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment