Search

धनबाद: विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर डीसी ने की बैठक

Dhanbad: टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के तहत विस्थापित होने वाले परिवारों के पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन को लेकर सोमवार को डीसी माधवी मिश्रा ने बैठक की. बैठक में आर एंड आर पॉलिसी के तहत पूर्व में लिए गए निर्णयों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई तथा उनके क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा हुई. बैठक में नीति से भविष्य में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों, विस्थापितों को बेहतर सुविधाएं और आवश्यकतानुसार रोजगार उपलब्ध कराने के उपायों पर विचार किया गया. डीसी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अगली बैठक से पूर्व कंपनी की सहमति से सभी विकल्पों पर विचार करते हुए एक बेहतर और संतुलित पुनर्वास पैकेज तैयार करें. उन्होंने यह भी कहा कि पुनर्व्यवस्थापन में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और विशेष रूप से नन-टाइटल होल्डर लोगों को भी समुचित सुविधा दी जाए. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने स्थानीय लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें परियोजना से जोड़ने और स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने का सुझाव दिया. साथ ही उन्होंने पुनर्वासित परिवारों के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने पर बल दिया. बैठक में सेल के महाप्रबंधक शिबाराम बनर्जी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्थापितों के लिए प्रस्तावित भवन योजना और पुनर्वास पैकेज की जानकारी दी. बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको, महाप्रबंधक टासरा एसके कुरील, वार्ड 53 की निवर्तमान पार्षद चंपा देवी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gave-the-mantra-of-nagarik-devo-bhava-to-public-servants-discussed-the-future-of-india/">पीएम

मोदी ने लोक सेवकों को नागरिक देवो भवः का मंत्र दिया, भारत के भविष्य पर चर्चा की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp