Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. डीसी ने जिले में संचालित शैक्षणिक योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समावेशिता और परिणामोन्मुख वातावरण पर विशेष बल दिया. कहा कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिले. उन्होंने बीआरसी भवनों की स्थिति, विद्यालयों की आधारभूत संरचना, स्मार्ट क्लास, ICT लैब, पुस्तकालय, पौधारोपण, खेलकूद, एमडीएम, इको क्लब और पुस्तक वितरण की स्थिति की बिंदुवार जानकारी ली. और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने बीआरपी, सीआरपी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को के कहा कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और शैक्षणिक गतिविधियों व संसाधनों की स्थिति की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजें. बैठक में अक्टूबर में प्रस्तावित रेलवे परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. डीसी ने बताया कि जिले के 137 विद्यालयों में यह परीक्षा होगी. इसके लिए बीडीओ, सीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग करेंगे. कहा कि हाल के दिनों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में सकारात्मक सुधार देखा गया है. इसे बनाए रखना आवश्यक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment