दो दिनों में फेफड़े को संक्रमित करता है वायरस
Dhanbad: धनबाद DC सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस के वॉर रूम से विभिन्न संस्थाओं के साथ ऑनलाइन बैठक कर सहयोग करने की अपील की.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आरएटी किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल बेड, एंबुलेंस और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए सभी से खुले दिल से सहयोग प्रदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में वायरस दो दिनों के अंदर मरीजों के फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है. इस कारण गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता होती है.
इसके अलावा अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस, जांच किट, अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना आवश्यक है. DC ने कहा की इसे लेकर बीसीसीएल सीएमडी, टाटा स्टील, जीएआईएल गैस लिमिटेड, सेल, ईसीएल, डीवीसी, हर्ल और ऐसी ही कई कंपनियों और संस्थाओं से सहयोग करने की अपील की है.