Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को हीरापुर में नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने भवन के ग्राउंड फ्लोर से चौथे तल्ले तक का अवलोकन किया. फ्लोरिंग, सीलिंग, मीटिंग हॉल, डाइनिंग हॉल, किचन, टॉयलेट्स, फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल व अंडरग्राउंड पार्किंग एरिया को देखा.
उन्होंने ने प्रेस क्लब भवन में बिजली व पानी का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने, फायर सेफ्टी सिस्टम, लिफ्ट व अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों की जांच कर सही ढंग से चलाने, और भवन की साफ-सफाई एवं जल निकासी को सुचारू बनाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कुछ त्रुटियां सामने आईं, डीसी ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नगर निगम के अभियंता, भवन प्रमंडल के अभियंता, धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय">https://lagatar.in/nothing-was-proposed-for-jharkhand-in-the-union-budget-jmm/">केंद्रीय
बजट में झारखंड के लिए कुछ भी प्रस्तावित नहीं किया गयाः झामुमो
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment