Dhanbad : धनबाद की डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा शुक्रवार को कृषि बाजार स्थित मतगणना स्थल पहुंची. उन्होंने वहां जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी व बाघमारा के लिए बनाए गए काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया. साथ ही विधानसभा वार बनाए गए पोस्टल बैलट व इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट काउंटिंग हॉल का भी जायजा लिया. काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के बैठने, आरओ टेबल, कंप्यूटर सिस्टम सेटअप, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, लाइट, पंखे, स्ट्रांग रूम से हॉल तक पहुंचने वाले मार्ग में की गई बैरिकेडिंग का मुआयना किया. वहां की व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को प्रत्याशियों के बैठने, मीडिया सेंटर, हेल्प डेस्क, मेडिकल डेस्क, दीदी किचन समेत अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के ऑब्जर्वर रूम, डीईओ रूम व मीडिया सेंटर में टेलीविजन के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया.
डीसी ने मौके पर मौजद सिविल सर्जन को काउंटिंग सेंटर में जरूरी दवाइयों के साथ 3 मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति व काउंटिंग सेंटर में 2 व काउंटिंग सेंटर के बाहर 2 एंबुलेंस की तैनाती का निर्देश दिया. कहा कि मतगणना के दिन मीडिया कर्मी अपने वाहनों की पार्किंग समाहरणालय परिसर में करेंगे. समाहरणालय से कृषि बाजार जाने के लिए रिंग बस या रिंग कार की व्यवस्था रहेगी. मौके पर एसएसपी एचपी जनार्दनन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, एसडीओ राजेश कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेंद्र कुमार बंका, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने ऐतिहासिक मतदान के लिए झारखंड के वोटर्स को किया सलाम
[wpse_comments_template]