Search

धनबाद DC ने मोबाइल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

संक्रमित लोगों का वर्तमान एड्रेस उपलब्ध कराएं

Dhanbad: धनबाद DC उमा शंकर सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम में बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस, जियो और वोडाफोन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और  इंडोर स्टेडियम सहित कई स्थानों पर लोगों की जांच की जा रही है.

अधिकतर लोगों का पता गलत मिलता है

कहा कि जांच के क्रम में लोगों का मोबाइल नंबर और एड्रेस दर्ज किया जाता है. रिजल्ट आने के बाद जब पॉजिटिव व्यक्तियों को ट्रेस किया जाता है तो अधिकतर लोगों का एड्रेस गलत मिलता है. इसलिए सभी मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधियों से मोबाइल नंबर के आधार पर संक्रमित व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर उनका वर्तमान एड्रेस जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को उपलब्ध कराएं. इसके लिए अमित कुमार सिंह, डीपीओ यूआइडी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

सभी को मिलकर काम करना है

DC ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी को मिलकर काम करना है. तभी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. सभी के सहयोग से एक दूसरे को संक्रमित होने से बचाना है. इसीलिए सभी मोबाइल कंपनी इसमें पूरा सहयोग करें. लोगों की जान बचाने के लिए संक्रमित व्यक्ति का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उनका एड्रेस जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को उपलब्ध कराएं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp