Search

धनबाद: गोविंदपुर के अवैध कोयला डिपो में डीसी ने की छापेमारी

Dhanbad :अवैध कोयला तस्करी को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. गोविंदपुर में धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने एक कोयला डिपो में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी. हालांकि इस दौरान कोयला तस्कर अवैध रूप से चल रहे डिपो में ताला जड़ने और अवैध कोयला से लदे ट्रकों को भगाने में कामयाब रहे. जेसीबी भी निकाल कर ले भागे. संभावना जताई जा रही है कि छापेमारी की सूचना लीक हो गयी और धंधेबाजों ने अपना काम कर दिया. प्रशासन किसी को गिरफ्तार करने में असफल रहा. मौके पर उपायुक्त के अलावा एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, सीओ रामजी वर्मा, थानेदार उमेश प्रसाद सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल  मौजूद थे. उपायुक्त ने एसडीएम एवं डीएमओ को निष्पक्ष जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर यहां कोयला लाकर दूसरी जगह भेजा जाता है, जिस पर छापेमारी की गई. लेकिन ट्रक वगैरह तो नहीं मिले, अंदर में बड़े पैमाने पर कोयला है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी लोग लिप्त होंगे, उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. यह भी पढ़ें : सिंदरी:">https://lagatar.in/sindri-case-registered-on-rohit-shanis-statement-in-gaushala-bullet-case/">सिंदरी:

गोशाला गोली कांड मामले में रोहित शनि के बयान पर मामला दर्ज [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp