Search

धनबाद : डीसी ने लौटाई सीसीए की फाइल, मांगा अपराधियों का अपडेट

14 अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने की है तैयारी

Dhanbad : धनबाद  जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस कप्तान ने शातिर अपराधिकयों की कुंडली तैयार की थी. इन लोगों के खिलाफ कई अधिकारियों को लगाकर पूरे जिले के शातिर अपराधियों और उनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के बाद 14 शातिरों के खिलाफ सीसीए की अनुशंसा करते हुए उपायुक्त के पास फाइल भेजी गई थी. इस फाइल को तीन दिन पहले उपायुक्त कार्यालय से लौटा दिया गया है. वजह लिखी गई है कि सीसीए के लिए अनुशंसित अपराधियों की जमानत से जुड़े करंट अपडेट की भी जानकारी देनी है. इसके बाद फिर से जिले का पुलिस महकमा अपडेट जोड़ने के काम में जुट गया है. जिन 14 अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने की तैयारी है उनमें रंगदारी मांगनेवालों से लेकर कोल डंप और आउटसोर्सिंग स्थलों पर रंगदारी वूसलने वालों तक के नाम शामिल हैं. कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने सियासी चादर ओढ़ रखी है. इन लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों को आधार बनाया गया है.

200 से अधिक लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज होगा

पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ दर्जन लोगों को इस सूची में कार्रवाई के लिए रखा गया है. हालांकि जिले में सक्रिय अपराधियों की सूची चार हजार के करीब हैं. 200 से अधिक लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जाएगा. जबकि 14 लोगों को सीसीए की सूची में रख कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए उपायुक्त को फाइल भेजी गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद-आसपास">https://lagatar.in/dhanbad-nearby-illegal-coal-laden-truck-seized-from-kalubathan-2-news-including-case-against-5/">धनबाद-आसपास

: कालूबथान से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, 5 पर केस समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp