Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में हर घर जल प्रतिवेदित ग्राम पंचायतों में जल सेवा आकलन को लेकर समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने हर घर जल प्रतिवेदित ग्राम पंचायतों में कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन व जलापूर्ति से संबंधित आंकड़ों को ग्रामसभा से अनुमोदित कर ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. कहा कि आंकड़ों की शुद्धता व पारदर्शिता सुनिश्चित करना आवश्यक है.
डीसी ने इसके लिए संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया व पेयजल विभाग के कनीय अभियंता को संयुक्त रूप से गांवों का सर्वे कर समय-सीमा के भीतर आंकड़े संग्रह करने व पंचायत सचिव के लॉगिन आईडी से पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. पेयजल प्रमंडल-1 व 2 के कार्यपालक अभियंता व जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं में अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में सभी संबंधित बीडीओ, जिला समन्वयक, कनीय व सहायक अभियंता, मुखिया, पंचायत सचिव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment