स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व सभी सीएचसी में कैंटीन खोलने का निर्देश
Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व सभी सीएचसी में कैंटीन खोलने का निर्देश दिया. कहा कि तोपचांची में ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा. समीक्षा के दौरान डीसी ने पाया कि बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची व टुंडी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव की संख्या बेहद कम है. इस पर नाराजगी जताते हुए सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार कर प्रसव की संख्या बढ़ाएं. ग्रामीणों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें.
उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब एवं कमजोर तबके की सेवा के लिए स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की है. ताकि उन्हें निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में आने वालों को गुणवत्तापूर्ण व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए डीसी ने जिले के सभी आठ सीएचसी में स्वयं सहायता समूह के सहयोग से कैंटीन खोलने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ सुनील कुमार, डॉ मंजू कुमारी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, जिला अभियंता संजीव कुमार दास, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के एमओआईसी, सदर अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment