Dhanbad : धनबाद के डीसी संदीप सिंह ने जिले में चल रहे आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों को लेकर 27 अप्रैल को समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी, (जुडको) व झमाडा की योजनाओं की समीक्षा की. परियोजनावार अधिकारियों से किए जा रहे कार्यों का एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली. कार्यों में सुधार और तेजी लाने के निर्देश भी दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, पीएचईडी 1 एवं 2 के अभियंता, पथ प्रमंडल, विद्युत विभाग, जुडको, रेलवे, झमाडा के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद: मनईटांड़ में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाना
[wpse_comments_template]