Dhanbad: जिले की कानून-व्यवस्था पर डीसी संदीप सिंह कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. उनसे लगातार ने बुधवार, 4 मई को जिले के व्यवसायियों और डाक्टरों को मिल रही धमकी पर बात की. उनका साफ कहना था कि आप एसएसपी से बात करें. उन्होंने कहा-हाल के दिनों में अपराध की जो धटनाएं हुई हैं, उसकी किसी ने शिकायत दर्ज कराई है या नहीं, यदि कराई है तो उस मामले में क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी आपको वहीं से मिल जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों पुलिस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें अपराध एवं अन्य विषयों की समीक्षा की गई. इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे. यह भी पढ़ें : ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">ताली
कप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को [wpse_comments_template]
धनबाद के डीसी ने कहा-व्यवसायियों और डाक्टरों को धमकी पर SSP से बात करें

Leave a Comment