Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को वायरलेस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम व रिकॉर्ड रूम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्माण कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण कराने का निर्देश दिया. कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से जिले में निगरानी व्यवस्था व प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और मजबूती मिलेगी.
इसके बाद डीसी व एसएसपी ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को प्रस्तावित मानव श्रृंखला कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया. उन्होंने रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक भ्रमण कर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन व आमजनों की सहभागिता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश भी दिया. मौके पर डीडीसी सन्नी राज, एसडीओ लोकेश बारंगे, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment