Search

धनबादः डीसी-एसएसपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा, रिहर्सल परेड का किया निरीक्षण

Dhanbad : धनबाद जिले में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व अनुशासित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का शनिवार के जायजा लिया. साथ ही अंतिम रिहर्सल परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने परेड दलों की अनुशासन व्यवस्था, कदमताल, समन्वय, बैंड प्रदर्शन व झांकियों की तैयारी का बारीकी से अवलोकन किया. जहां कमियां मिलीं उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों एवं परेड प्रभारी को दिया गया.

 

गोल्फ ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां, बैंड व परेड मुख्य आकर्षण होंगे. प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को लगभग पूर्ण कर लिया गया है. डीसी उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का पर्व है. इसलिए आयोजन में अनुशासन, समयबद्धता व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें. एसएसपी प्रभात कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp