Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने वीडियो संदेश जारी कर जिला प्रशासन की ओर से जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लोगों से आजादी के महापर्व पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया. कहा स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9:00 बजे स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि राष्ट्रीय ध्वज का हमेशा सम्मान करें और उसकी गरिमा बनाए रखें. स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि उन स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करने का भी अवसर है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment