Search

धनबादः डीडीसी ने की मनरेगा व आवास योजनाओं की समीक्षा, 10 दिनों में प्रगति लाने का निर्देश

Dhanbad :  धनबाद डीडीसी सन्नी राज ने सोमवार को अपने कार्यालय में सभी बीडीओ के साथ मनरेगा व आवास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सभी बीडीओ को 10 दिनों के भीतर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन, सभी सक्रिय मजदूरों का ई-केवाईसी, एसएनए स्पर्श मॉड्यूल के अंतर्गत सामग्री मद में भुगतान, एटीआर अपलोडिंग, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, जॉब कार्डधारियों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने, अधूरे आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण करने, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में राज्यांश राशि खर्च करने सहित पुरानी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की.


पीएमएवाई-जी के तहत वित्तीय वर्ष 2016-22 के लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने, लंबित रहने के कारणों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तथा आवास निर्माण पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, पीएमएवाई-जी के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के आवासों की समीक्षा के दौरान बीडीओ द्वारा मनरेगा मानव दिवस की कमी का हवाला दिए जाने पर डीडीसी ने पूर्ण आवासों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार, जिला समन्वयक सुशांत कुमार, सभी प्रखंडों के बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp