Baghmara : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-god-takes-incarnation-for-the-welfare-of-the-devotees-and-destruction-of-the-wicked-krishnapriya/">(Dhanbad)
जिले के कत्तरास थाना क्षेत्र के काको लालचक पुलिया के पास कतरी नदी से 6 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. नदी की ओर से गुजर रहे कुछ लागों की नजर पानी में तैरते शव पर पड़ी. उनकी सूचना पर जमुआटांड़ पंचायत के मुखिया निरंजन गोप, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि आनंद मंडल मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई. कतरास पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकलवाया. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-to-make-the-tricolor-campaign-a-success-the-sisters-of-43-organizations-took-out-a-cycle-rally/">धनबाद
: तिरंगा अभियान को सफल बनाने 43 संगठनों की दीदियों ने निकाली साइकिल रैली [wpse_comments_template]
धनबाद : कतरास के पास कतरी नदी में तैरता मिला शव, सनसनी

Leave a Comment