Baghmara : महुदा थाना क्षेत्र के कतरी पुल के समीप जंगल में एक पेड़ से लटकता 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में सिंगड़ा बस्ती निवासी भरत महतो ने बताया कि उसका भाई पवन महतो अहले सुबह रामनवमी के झंडे के लिए बांस काटने कतरी नदी के समीप खेत में आया था. तभी एक सिरीश के पेड़ में गमछे के सहारे एक व्यक्ति को लटकता देखा. उसने हर जगह यह जानकारी दी. खबर फैलते ही आसपास के गांवों से भी लोग जुटने लगे. हालांकि किसी ने शव की पहचान नहीं की. महुदा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corona-investigation-now-on-the-verge-of-neglect-8-thousand-samples-pending/">धनबाद
: कोरोना जांच अब उपेक्षा के कगार पर, 8 हजार सैंपल पेंडिंग [wpse_comments_template]
धनबाद : कतरी पुल के समीप जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव

Leave a Comment