Dhanbad : बाघमारा के ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर टाउनशिप स्थित हुजा तालाब में मंगलवार को दस साल के बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता मिला. मृतक की पहचान समर अंसारी के रूप में हुई है. वह तेतुलमारी के एक निजी विद्यालय में कक्षा 4 का छात्र था. परिजनों के अनुसार, समर अंसारी सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद खेलने के लिए निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने रात भर उसकी बेताबी से तलाश की. स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की मदद से पूरे क्षेत्र में खोजबीन की गई. सोशल मीडिया पर भी उसकी गुमशुदगी की सूचना साझा की गई.
मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में शव को तैरते देखा. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए गहराई से जांच की मांग की है. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है. इधर, पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment