नहीं हो सकी मृतका की शिनाख़्त, जानकारी इकट्ठा करने में जुटी पुलिस
Sindri : एफसीआइएल हर्ल के मुख्य द्वार और पीडीआइएल सिंदरी मुख्य द्वार के बीच स्थित बीस सूत्री जंगल में लगभग 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव सिंदरी पुलिस ने सोमवार 21 अगस्त की शाम चार बजे बरामद किया. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव के ऊपर लाल और हरे रंग की साड़ी ओढ़ायी गई है. स्थानीय युवक खेलने के लिए पास के मैदान में जा रहे थे. तभी उन्होंने उक्त महिला का शव देखकर सिंदरी पुलिस को सूचना दी. सूचना के आधार पर पहुंची सिंदरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-the-people-of-chirkunda-danced-all-night-in-the-sawan-festival/">यहभी पढ़ें : धनबाद : सावन उत्सव में रातभर झूमे चिरकुण्डा के लोग [wpse_comments_template]
Leave a Comment