Dhanbad : पुटकी थाना क्षेत्र के बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के महिला शौचालय में सोमवार 21 मार्च को फंदे से झूलता युवती का शव देखा मिला. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. कुछ ही देर के बाद महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी बाहर निकलने लगे. मृतका पार्वती कुमारी के पिता को काम से बैठा दिया गया था. इस बात से उनकी पुत्री परेशान थी और महाप्रबंधक कार्यालय का चक्कर लगा रही थी. सूचना मिलने पर पुटकी पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों के अनुसार युवती के पिता बीसीसीएल में सिविल कार्य करते थे. कुछ दिन पहले जमीन विवाद को लेकर बीसीसीएल प्रबंधक ने उन्हें चार्जशीट देकर बैठा दिया था. इसके बाद उनके परिजन काफी परेशान रहने लगे और उनकी पुत्री पार्वती कुमारी बीसीसीएल प्रबंधन के कार्यालय का चक्कर लगाने लगी, ताकि उनके पिता को निलंबन मुक्त किया जा सके. सोमवार 21 मार्च को भी वह बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची थी, जहां महिला शौचालय में उसका शव झूलता हुआ देखा गया. युवती के पिता फकीरचंद ने इस घटना का जिमेवार बीसीसीएल प्रबंधक को बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री पढ़ी लिखी थी. वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती .उसकी किसी ने हत्या कर दी है. उन्होंने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही प्रबंधक के खिलाफ कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dc-raids-illegal-coal-depot-of-govindpur/">धनबाद:
गोविंदपुर के अवैध कोयला डिपो में डीसी ने की छापेमारी [wpse_comments_template]
धनबाद : बीसीसीएल जीएम कार्यालय के महिला शौचालय में मिला फंदे से झूलता युवती का शव

Leave a Comment