Baliapur : बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर रेलवे फाटक के किनारे नाले से 4 जनवरी को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव देखने से लगता है कि युवक की मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी. शव की पहचान बंदरचुआं तेतुलटानड़ निवासी 29 वर्षीय अजीत महतो के रूप में हुई. वह 12 दिन से घर से लापता था. भाई मानिक महतो ने 26 दिसंबर को बलियापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों के अनुसार, अजीत महतो की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे मिर्गी की शिकायत थी. जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mlas-wife-inaugurated-pcc-path-in-govindpur/">धनबाद
: विधायक की पत्नी ने गोविंदपुर में पीसीसी पथ का किया उद्घाटन [wpse_comments_template]
धनबाद : रखितपुर फाटक के पास नाले में मिला युवक का शव, मिर्गी की थी शिकायत

Leave a Comment