Dhansar (Dhanbad) : धनसार थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर बरमसिया में शुक्रवार को एक विवाहिता पूजा कुमारी (27 वर्ष) का शव उसके घर में पंखे से संदिग्ध स्थिति में लटका हुआ मिला. सूचना पाकर पुलिस ने पहुंच जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. इधर, पति पंकज ने पूजा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना उसके मायकेवालों को दी. मायके वालों ने ससुराल वालों पर पूजा की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.बताया जाता है कि बेकारबांध निवासी राधे यादव ने अपनी पुत्री पूजा की शादी दो वर्ष पहले बरमसिया सहजानंद नगर के पंकज कुमार के साथ की थी. पूजा ने स्नातक तक पढ़ाई की थी. इन दिनों वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले पूजा को प्रताड़ित करते थे.पंकज बरमसिया में चाय की दुकान चलाता है. वहीं पंकज ने पुलिस को बताया कि पूजा दोपहर में अपने कमरे में आराम करने गई थी. इसके बाद वह पंखा में गमछा के सहारे फांसी लगा ली.
यह भी पढ़ें : दिल्ली HC से मधु कोड़ा की याचिका खारिज, नहीं लड़ पाएंगे विस चुनाव